जिला कांगड़ा के नूरपुर उपमंडल में खराब मौसम के चलते किसानों की काटी हुई फसल भी बारिश से खराब हो गई। इससे पहले सूखे की मार ने फसल को नुुक्सान पहुंचाया। इस समय हालात यह है कि बूंदा बांदी वाला मौसम किसानों पर सकंट के बादल की तरह छाया हुआ है। तैयार फसल से होने वाली तूड़ी भी पशुचारे के लिए पर्याप्त नहीं हो पा रही है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेश पठानिया का कहना है कि किसानों की लागत भी तैयार फसल से पूरी नहीं होगी। इसलिए प्रशासन क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों की सहायता प्रदान के लिए कोई कदम उठाए।