himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

करेरी झील ट्रैक पर पाया गया पाकिस्तान मोबाइल फोन कंपनी का सिग्नल

जिला कांगड़ा के शाहपुर उपमंडल के अंर्तगत आने वाली करेरी झील ट्रैक पर बीते समय में पाकिस्तान की मोबाइल फोन कंपनी के सिग्नल मिले हैं। पिछले सप्ताह में गए ट्रैकरों के दल को नोली खड्ड और रियूटी क्षेत्र से लेकर करेरी झील तक के रास्ते में पाकिस्तान फोन कंपनी का सिग्नल बीच बीच में मिला है।

इन ट्रैकरों के ग्रुप ने सिग्नल होने के सबूत भी इकट्ठा करके पुलिस प्रशासन को दिखाए हैं। इस प्रकार सिग्नल आने की घटना को जिले में पहले भी देखा जा चुका है। सूचना के बाद दूरसंचार विभाग ने शिमला को इस मामले के संबंध में पत्र भेजा है। 

इस मामले की जानकारी के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। इससे पहले भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों त्रियुंड और खनियारा के खड़ोता में भी इस प्रकार पाकिस्तान मोबाइल कंपनी के सिग्नल को देखा जा चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि कई बार फ्रिक्वेंसी बढ़ाने के कारण भी ऐसा देखने में आता है, लेकिन इसे पूरी तरह नज़रअंदाज भी नहीं किया जा सकता है।

Related posts

एक ही रात में जला दिए गए दो वाहन

Sandeep Shandil

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज मनाया गया 97वाँ स्थापना दिवस।

Sandeep Shandil

सरकार के फैसले के बाद अब जमीनी रजिस्ट्री के तुरंत बाद खुद ही ऑनलाइन हो जाएगा इंतकाल

Sandeep Shandil

Leave a Comment