जिला कांगड़ा में संयुक्त भवन कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में सूखे और जंगलों में लग रही आग की समस्या से निपटने के लिए अहम फैंसला लिया गया है। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जंगलों में आग लगने की घटनाओं और सूखे की स्थिति को केंद्रित रखा गया।
इन समस्याओं से निपटने के लिए बैठक के दौरान आपातकालीन व्हाट्सएप नंबर 8988801271 जारी किया गया है। कांगड़ा उपमंडल में कही भी पानी के व्यर्थ और लीकेज की समस्यया जो जनता प्रशासन के साथ सांझा कर सकती है। फोटो और लाइव लोकेशन की सहायता से कोई भी जानकारी को प्रशासन तक पहुंचा सकता है।
इसी तरह आग लगने की घटना की वीडियो व फोटो और लाइव लोकेशन के साथ कोई भी व्यक्ति अब आसानी से विभाग को सूचित कर सकता है।
यह रहे मौजूद
शनिवार को हुई इस बैठक में कांगड़ा के डीएसपी सुनील राणा और अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।