himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल 2.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से खरीदेगा बिजली, 1650 मिलियन यूनिट का कर चुका है सौदा

Electricity

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों में बिजली परियोजनाओं द्वारा उत्पादन में कमी आ जाती है और इस वर्ष मौसम की मार से अभी से बिजली की आपूर्ति में कमी आती दिखाई दे रही है। इसलिए बिजली की आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए हिमाचल प्रदेश बिजली विभाग ने पड़ोसी राज्यों से बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। 

Advertisement

इस वर्ष बिजली विभाग ने 1650 मिलियन यूनिट की बिजली खरीदने का ओपन टेंडर के साथ सौदा कर लिया है। इस टेंडर के चलते पड़ोसी राज्यों से 2.75 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली पर धनराशि खर्च की जाएगी। 

वहीं दूसरी ओर 19 अप्रैल को टेंडर खोलकर गर्मियों में सरप्लस 800 मिलियन यूनिट बिजली बेची जाएगी। इस समय 535 मिलियन यूनिट बिजली को बैंकिग के आधार दिल्ली और पंजाब को दिया जा रहा है। जिसे साढ़े सात फीसदी की बढ़ोतरी के साथ नवंबर से मार्च 2022 तक वापिस लिया जाएगा। 19 अप्रैल को बिजली के दाम तय करके अधिक दाम देने वाली कंपनी को जून से अगस्त 2021 तक सप्लाई दी जाएगी। 

 

Related posts

शिमला कोटखाई गुड़िया मामले में दोषी नीलू की सजा पर सुनवाई टली

Shubham Sharma

नगरी के होटल जय में दो दिवसीय अध्यक्ष तथा सचिव ट्रेनिंग सेमिनार “अध्याय” का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Sandeep Shandil

भाजपा का चाल चरित्र आया जनता के सामने, परिवारवाद का विरोध करने वाली भाजपा ने दिया नेता पुत्रों को टिकट : पंकज पंडित

Sandeep Shandil

Leave a Comment