हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना आज के समय में अपराध का गढ़ बना हुआ है। ऊना पुलिस ने बुधवार को छह घण्टे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पास से चार पिस्तौलें, 98 कारतूस, लैपटॉप, एपल टेब, 6 मोबाइल फोन और 2.28 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है।
पुलिस टीम ने बुधवार को चंडीगढ़ सेक्टर 49 में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया है कि जल्द ही इस लूट के मामले का पर्दापाछ करेगी। इस आरोपियों पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस पूरी सुरक्षा के साथ इस आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।