एमसीएमडीएवी कॉलेज कांगड़ा के न्यू बॉयज हॉस्टल में पुरुषों की सिंगल और डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल अट्ठारह खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की , जिसमें विजेता का खिताब सुजल और उपविजेता का खिताब तुषार मांडला को मिला जबकि डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने प्रतिभागिता की जिसमें सुजल और आदर्श की जोड़ी ने खिताब अपने नाम किया और अभिषेक कल्याण तथा अखिल की जोड़ी उपविजेता रही l
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे चीफ वार्डन डॉ नरेश शर्मा का डॉ अरुणदीप शर्मा ने औपचारिक विधिवत स्वागत किया l डॉ नरेश शर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया और अन्य सभी खिलाड़ियों का भी प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुड़ने का भी परामर्श दिया l इस समापन समारोह में रितिक और सुशांत की जोड़ी ने बेहतरीन गीत प्रस्तुत करके समा बांधा l
डॉ नरेश शर्मा ने *कि जब याद आए बहुत याद आए* गाना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l
इसके अतिरिक्त समापन समारोह में डॉ अरुणदीप शर्मा ने *इक प्यार का नगमा है* गाना गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए l
अंत में डॉ आशीष मेहता और डॉ कुलदीप सिंह ने मुख्य अतिथि डॉ नरेश शर्मा का धन्यवाद ज्ञापन किया l