जिला ऊना के पुलिस थाना अम्ब में एक युवती के जहर निगलने का मामला सामने आया है। जिसमें मां के डांटने पर 18 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या की कोशिश की है। युवती की मां ने मासिक धर्म न आने युवती को डांट लगाई थी। मासिक धर्म का न आना मां को अनहोनी के समान प्रतीत हुआ, जिसके चलते उसने बेटी से ऊंची आवाज में बात की।
जहरीले पदार्थ को निगलने के बाद युवती की तबीयत खराब हो गई। सिविल अस्पताल अम्ब में हालत और गंभीर होने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रेफर कर दिया गया। अभी युवती को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।