पंजाब के लुधियाना निवासी विक्रमजीत सपरिवार घूमने के लिए मैक्लोडगंज आए थे। मैक्लोडगंज भाग्सू घूमने के बाद विक्रमजीत ने नड्डी की तरफ रुख किया।
Advertisement
गूना माता की तरफ जाते वक्त रास्ते में पहाड़ी पर सेल्फी बनाते हुए और वीडियो बनाते हुए का रहा था कि अचानक पैर फिसला और गहरी खाई में जा गिरा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। चोटें इतनी गहरी थी कि थोड़े समय में विक्रमजीत की मौत हो गई।
यह जानकारी मैक्लोडगंज के ASI राकेश परमार ने मीडिया से सांझा की।