हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बद्दी के सराजमाजरा नामक स्थान में एक नवविवाहिता के आत्महत्या
विवाह के बाद दोनों वार्ड नंबर-3 सराजमाजरा में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पति के दिए गए बयान के अनुसार सुबह दोनों छत पर सैर की थी। जिसके कुछ समय बाद उसकी पत्नी बाथरूम में चली गई। काफी देर तक बाहर न आने पर जब बाथरूम में झांककर देखा तो उसे दुपट्टे से लटका हुआ पाया। इसके बाद मनोज ने अपनी मामी और भानजे की सहायता से उसे नीचे उतारा। उसे बद्दी के अस्पताल में भी ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी नवदीप ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला ने आत्महत्या से पहले कोई भी सुसाइड नोट नही छोड़ा है। मृतक के पति का कहना है कि उसका अपनी पत्नी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।