himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

21 वर्षीय नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, कारणों का नहीं लग पा रहा पता 

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में बद्दी के सराजमाजरा नामक स्थान में एक नवविवाहिता के आत्महत्या

Advertisement
का मामला सामने आया है। इस महिला की जनवरी महीने में शादी हुई थी। मृतक महिला बिहार राज्य के कटियार जिले के बरजाला गांव में रहने वाली थी। इस 21 वर्षीय महिला की शादी मनोज से करीब तीन महीने पहले ही हुई थी। मनोज बद्दी एक कंपनी में काम करता है। 

विवाह के बाद दोनों वार्ड नंबर-3 सराजमाजरा में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पति के दिए गए बयान के अनुसार सुबह दोनों छत पर सैर की थी। जिसके कुछ समय बाद उसकी पत्नी बाथरूम में चली गई। काफी देर तक बाहर न आने पर जब बाथरूम में झांककर देखा तो उसे दुपट्टे से लटका हुआ पाया। इसके बाद मनोज ने अपनी मामी और भानजे की सहायता से उसे नीचे उतारा। उसे बद्दी के अस्पताल में भी ले जाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। डीएसपी नवदीप ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला ने आत्महत्या से पहले कोई भी सुसाइड नोट नही छोड़ा है। मृतक के पति का कहना है कि उसका अपनी पत्नी के साथ कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Related posts

सामरा के लोगों को विधायक जिया लाल कपूर ने दी सौगात।

Sandeep Shandil

सब्ज़ियां हुई सस्ती, पर कोरोना पड़ेगा महंगा

Sandeep Shandil

वीरेंद्र कंवर ने बल्ह व छपरोह में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

himexpress

Leave a Comment