हिमाचल प्रदेश की राजधानी में गोलीकांड
बीती रात हुए इस गोलीकांड में पदम सिंह टिक्करी नेरवा के निवासी ने अपने भतीजे ललित कुमार पर फायर कर दिया। रात को एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए ललित को नेरूवा लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
क्यों चली गोली
दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार घायल ललित अपनी बहन के साथ रहता है, जो कि बोल नहीं सकती। उसके चाचा ने बिना वजह अपनी भतीजी को डांट दिया। इस मामले में ललित जब रात के 11 बजे अपने मामा से बात करने गया तो हो रही बातचीत कुछ ही समय में गाली गलोच में बदल गई। इस विवाद के चलते आरोपी पदम सिंह ने अपने भतीजे पर गोली चला दी।
शिमला एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि नेरवा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाही शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ धारा 307, 323 आईपीसी और धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।