himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

अक्सर हम जब किसी को फोन कॉल के माध्यम से कॉल करते हैं तो हमें यह सुनने को मिलता है 2 गज की दूरी मासिक है जरूरी

अक्सर हम जब किसी को फोन कॉल के माध्यम से कॉल करते हैं तो हमें यह सुनने को मिलता है 2 गज की दूरी मासिक है जरूरी यह केवल फोन में ही सीमित रह गया है एक तरफ हिमाचल सरकार ने आज आदेश जारी किए हैं कि आज से जो भी स्कूली परीक्षाएं हो रही है वह स्थगित की जाएगी लेकिन दूसरी तरफ से से देखें तो राजनीतिक खेलों के त्यो जारी है आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में श्री कृपाल परमार जी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत रियाली में जनसभा का आयोजन करवाया इनमें मुख्य तौर पर भाजपा का झंडा देखने को मिला बाबा साहिब की जयंती पर वी राजनीतिक खेल और उसमें करोना से बचने के उपायो से भी परहेज किया गया इस जन सभा मे मुख्य तौर पर काफी गणमान्य लोगों ने शिरकत कीl

Advertisement


जनसभा में मासिक से ही 2 गज की दूरी का परहेज रखा गया कम ही लोगों ने मासिक पहना था और जो समाजक दूरी बनाए रखने की बात हर बार हमारे कानों में पड़ती है उस से भी परहेज रखा गया सवाल यह है कि क्या जो करोना है वह राजनीतिक दलों को माफ कर रहा है या उनकी तरफ करो ना का ध्यान नहीं जाता
और क्या ऐसे समय में भी राजनीति का झंडा जा पार्टी का झंडा लेकर बाबा साहेब की जयंती को मनाना अत्यंत जरूरी था क्या बच्चों की शिक्षा के संदर्भ में राजनीतिक मीटिंग है बा रैलियां पर रोक नहीं लगनी चाहिए क्या आने वाले समय में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है

~ गुरमुख सिंह की कलम से

Related posts

बीते रोज बारिश के बावजूद भी युवाओं में क्रिकेट को लेकर दिखा खासा उत्साह,धर्मशाला मैक्लोडगंज में पचास फीसदी बड़ा कारोबार।

Sandeep Shandil

आज मनाया जा रहा है हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सैर का त्योहार।

Sandeep Shandil

होटल में पर्यटक को चिट्टा सप्लाई करने पहुंचे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Sandeep Shandil

Leave a Comment