himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बच्चे बच्चे की जुबान पर छाया अमनदीप चंबा वाले का ठुमके निलुआ गाना

हिमाचल के उभरते हुए गायक अमनदीप शर्मा चंबा वाले का बहुप्रतीक्षित नया पहाड़ी गाना ठुमके नीलूआ रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रहा है l इस गाने को जिसने भी सुना ,वह का कायल होता चला गया l यह गाना न केवल चंबा अपितु संपूर्ण हिमाचल और जेएंडके में भी छाया हुआ है l बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी की जुबान पर बस ठुमके नीलूआ ही चला हुआ है l इस बेहतरीन हिमाचली गाने को संगीत दिया है हिमाचल के प्रतिष्ठित संगीतकार सुरेंद्र नेगी जी ने और अपने शब्दों में पिरोया और निर्देशित किया है एमसीएमडीएवी कॉलेज कांगड़ा के संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुणदीप शर्मा ने l

Advertisement


डॉ अरुण ने विशेष बातचीत में बताया इस गाने को बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया गया है l आपको बता दें कि इस गाने को हिमाचल पंजाब और जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर रणजीत सागर बांध पर बने अटल सेतु पर शूट किया गया है और यह एक ऐसी लोकेशन है जिसे जिसने भी देखा बस उसका मुरीद होता चला गया l इस गाने के गायक अमनदीप शर्मा के इससे पहले दो भजनों शिवा मेरेया और पौणाहारिया ने पूरे हिमाचल में जबरदस्त धूम मचाई थी l

अमनदीप शर्मा ने विशेष बातचीत में बताया जितना प्यार और आशीर्वाद उन्हें पहले उनके चाहने वालों से मिला है , उन्हें उम्मीद है कि अब भी वैसा ही प्यार और आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा और उन्होंने सभी से यह निवेदन किया है कि उनके यूट्यूब चैनल amandeep Sharma chamba wale चैनल पर जाकर उनका यह गाना जरुर सुने l

https://youtube.com/c/AmandeepSharmaChambaWale

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मशाला में प्रस्तावित रैली फिलहाल स्थगित, SPG को बापिस बुलाया

Sandeep Shandil

इस वजह से छोड़ी थी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस पार्टी

Sandeep Shandil

हिमाचल में हुई कोरोना वायरस से 07 और लोगो की मौत, 1403 नए मामले आए सामने

Sandeep Shandil

Leave a Comment