हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बार फिर से गोली चलने का कांड हुआ है। थाना बंगाणा के तहत टिकरा में यह गोली चलने का मामला सामने आया है। जिसमे भतीजे ने अपने चाचा पर फायरिंग की है।
इस तरह हुआ झगड़ा
पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वह अपने घर में था और भतीजा गेहूं कटने के बाद थ्रेशिंग करा रहा था और मशीन का मुंह उनके घर की ओर कर दिया। इस बात पर पत्नी और बच्चों ने दिक्कत होने पर मशीन का मुंह दूसरी ओर करने के लिए कहा।
आरोपी के बेटे अजय और परिजनों के बीच होती बहस कुछ ही समय में गाली गलौज में बदल गई। इसी बीच दविंदर कुमार ने अपनी रिवाॅल्वर निकाल कर दो बार गोली चला दी।
आरोपी की तलाश जारी
थाना बंगाणा में टिकरा के रहने वाले वासदेव पुत्र भगत राम ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार दविंदर के साथ उसका नौकर भी साथ में था, जिसने पथराव किया था। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और दूसरे की तलाश में लगी हुई। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
1 comment
[…] प्रदेश की राजधानी में गोलीकांड का मामला सामने आया है जिसमें चाचा ने […]