himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

गुंडों ने दीवार तोड़कर दुकान में लगाई आग, करीब डेढ़ लाख का नुक्सान

सुंदरनगर
  • भाग कर बचाई परिवार ने अपनी जान 
  • हथियारों से लेज़ थे 15 से 20 गुंडे 

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ठाकुरद्वारा में कुछ गुंडा तत्वों ने टिनशेड और दीवार को तोड़ कन्फैक्शनरी की दुकान को आग लगा दी। इस दौरान मौजूदा परिवार बहुत मुश्किल से वहां से भागकर अपनी जान बचा पाया है। करीब डेढ़ लाख रूपये के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

15 से 20 लोग आए थे एक साथ

कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के समीप रहने वाले लेख राज ने बताया कि रात करीब एक बजे के पास घर के बाहर से शोर सुनाई देने लगा। जब उन्होंने बाहर जाकर देखा तो 15 से 20 लोग दुकान से जुड़े टिनशेड को तोड़कर उनकी कन्फैक्शनरी की दुकान को आग लगा चुके थे। उसके बाद गुंडा तत्वों का समूह लोहे की राॅड और अन्य हथियारों के साथ दुकान के बाहर खड़े थे। 

लेख राज कहा कि वह इस घटना के बाद अपने पूरे परिवार को लेकर वहां से दूर निकल गए। उसके बाद लेख राज ने खलेट गांव के पूर्व उप प्रधान को फोन किया और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच गई।

जांच में जुटी पुलिस

लेख राज ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताए है जिन पर उनको शक है। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस एएसआई सत्य प्रकाश ने बताया है कि केस को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी और अन्य जांच में लग गई है। जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

जोगिंद्रनगर में जिला कांगड़ा के 02 युवकों के खिलाफ नशा तस्करी के आरोप में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

शाहपुर के चंबी में खड्ड में गिरा ट्रक मरते मरते बचा चालक

Sandeep Shandil

डीएवी सेनटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना के 7 छात्रों ने जेईई प्रवेश परीक्षा की उत्तीर्ण

himexpress

Leave a Comment