himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हिमाचल पर सूखे के साथ गहराया बिजली संकट, नदियों का कम जलस्तर बनी वजह

Electricity

हिमाचल प्रदेश में कम बारिश होने की वजह से सूखे और पानी की समस्या के साथ साथ बिजली उत्पादन में भी कमी आई है। जिससे प्रदेश पर बिजली आपूर्ति का संकट भी मंडरा रहा है। मौसम के मिजाज ने बिजली उत्पादन को बहुत प्रभावित किया है। नदियों का कम होता जलस्तर भी एक कारण है। 

आंकड़ो के अनुसार बिजली की ऐसी समस्या मई या जून के महीने में देखने को मिलती थी। लेकिन इस साल हालात ऐसे बने हुए हैं कि हिमाचल को अन्य राज्यों से बिजली मांगनी पड़ रही है। मार्च माह के आंकड़ों के अनुसार, इस साल मार्च के महीने में 515 लाख यूनिट बिजली का कम उत्पादन हुआ है और पिछले वर्ष कुल 1111 लाख यूनिट का उत्पादन किया गया था। 

प्रशासन ने फाॅरवर्ड बैकिंग के माध्यम से दूसरे राज्यों से बिजली लेने का निर्णय लिया है, ताकि जनता को बिजली की आपूर्ति की जाए। यदि ऐसा ही रहा है तो आने वाले दिनों में बिजली संकट और बढ़ सकता है। वहीं कहा जा रहा है कि मौसम के बदलने की तीव्र संभावनाएं है, जिससे कि आने वाले दिनों हालातों में सुधार हो सकता है। 

Related posts

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मे एनएसयूआइ ने किया शिक्षा मंत्री का घेराव।

Sandeep Shandil

स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 37 वी पुण्यतिथि के मौके पर तथा GS बाली के निधन पर पर कांग्रेस कार्यालय रैत में सहप्रभारी संजय दत्त, अजय महाजन और केवल सिंह पठानिया ने श्रधांजलि दी

himexpress

उतराला होली-उतराला सड़क के बनने से लोगों को होगा फायदा – पूर्व अध्यक्ष गोकुल ठाकुर 

Sandeep Shandil

Leave a Comment