जिला कांगड़ा के धर्मशाला में सोमवार को उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेंके लिए अलग अलग विषयों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि गर्मियों के मौसम में सूखे की स्थिति बन सकती है और इस वर्ष बारिश भी कम हुई है। जिसकी वजह से सूखा होने की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग पहले से ही तैयार रहें।
उपायुक्त ने शक्ति विभाग को कहा कि पानी की समस्या से राहत पाने के लिए आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाना होगा। प्राकृतिक पेयजल स्त्रोतों, बोरवेल और हैंडपंप इत्यादि को ध्यान में रखकर कार्य करना होगा। इसी के साथ जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल टैंकों की सफाई करने के निर्देश दिए।
इसी के साथ जनता से अनुरोध किया है कि पेयजल की पाइप में लीकेज आए, तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दे। आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश महाजन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लीकेज की समस्या पर विशेष ध्यान देने को कहा है।