जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में एक पर्यटक ने अपनी 90 हजार की नगदी और आईफोन चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने छानबीन के बाद सुंदरनगर से इस आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के सामान को बरामद कर लिया है।
पर्यटक की शिकायत पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी की सारी फुटेज को ध्यान से देखा। जिसके बाद और जांच करने पर पता चला कि आरोपी का नाम यशवंत है और वह सुंदर नगर के निहरी तहसील के चौकी गांव में रहने वाला है। इस प्रकार पुलिस ने आरोपी को ढूंढ कर अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।