जिला कांगड़ा में नशीले कैप्सूल की तस्करी करते एक बाइक चालक को गिरफ्तार किया है। सोमवार के दिन चैतडू मार्ग पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था, जिसमें शक के आधार पर एक बाइक चालक की तलाशी ली गई। इस युवक के पास से चालीस नशे के कैप्सूल बरामद किए गए।
गगल पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि नशे की तस्करी करने वाले इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ बाइक और नशीले कैप्सूलों को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी बनखंडी का रहने वाला है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।