हिम एक्सप्रेस के एक वीडियो के बाद आज हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10160694782117564&id=689002563&sfnsn=wiwspmo
Advertisement
हिम एक्सप्रेस ने यह वीडियो पहले फेसबुक पर तो फिर आवाज़ ए धारकंडी ग्रुप में शेयर किया जिसमें साफ तौर हिमाचल में लगातार बढ़ रहे क्राइम पर सरकार के ढुलमुल रवैया और विपक्ष का किसी भी मुद्दे पर सॉफ्ट रुख अपनाने को उजागर किया था और साथ ही कांग्रेस से अपील की थी कि अगर गुडिया मामले में कुछ भी ग़लत नहीं है तो ऊना में हुई लड़की की मौत के लिए कैंडल मार्च के साथ धरने प्रदर्शन करे।
उसके बाद हत्या के कई दिनों बाद आज कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला।
क्या हमेशा सरकार और विपक्ष को ऐसे ही जगाने की जरूरत पड़ती रहेगी या खुद भी इन नेताओं को सवेंदनशिलता दिखानी चाहिए।
https://youtu.be/C9wQvC4BgM0
हालांकि हमने तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर से भी अपील की थी जैसे वोटों के लिए गली गली घूम सकते हैं तो क्यों नहीं उस परिवार से मिलने जाते जिनकी नौजवान लड़की की हत्या हुई है।