देश में बढ़ते कोरोना के मामलो को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे प्रदेश में रोकने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब से सात राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना जांच करानी होगी। कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोग ही हिमाचल में प्रवेश कर पाएंगे। बिना कोरोना जांच के इन राज्यों में से किसी को भी हिमाचल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
यह है सात राज्य
इन राज्य के लोगों को प्रवेश से पहले 72 घंटो के भीतर बनाई गई कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इनमें छह राज्यों में गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश को शामिल किया गया है।