दिल्ली सरकार ने corona के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई तरह की पावंदीयां लगा दी है। यह पावनदियां फिलहाल 30 अप्रैल तक जारी की गई है।
– शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की अनुमति
– महाराष्ट्र से आने वाले हर यात्री को दिखानी होगी
72 घंटे के अंदर नेगेटिव रिपोर्ट
– बिना निगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों को किया जाएगा 14 दिन के लिए क्वाएंटाइन
– संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े लोगों को छूट
– सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन और धार्मिक आयोजनों पर रोक
– रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा हॉल, बसों, और मेट्रो में 50 फीसदी ही लोगों को बैठा पाएंगे।
– स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे, ऑनलाइन क्लासेज को बढ़ाया जाएगा
– प्राइवेट ऑर्गनिएशन और कंपनियों को सलाह की अलग टाइमिंग पर कर्मचारियों को बुलाए या वर्क फ्रॉम होम का ही ऑप्शन रखे।
ऊपर दी गई सारी रिस्ट्रिक्शन फिलहाल 30 अप्रैल तक हैं परन्तु बाद में भी स्थिति को एनालाइज किया जाएगा और उसके बाद फ़ैसला लिया जाएगा।