जरूरी नहीं है कि आपको बुखार, गले में खराश या सांस लेने में तकलीफ है तभी कोरोण है, अब लक्षण अलग भी है।
Corona के लक्षण सिर्फ बुखार, गले में खराश या सांस में तकलीफ ही अभी तक हम समझते रहे हैं परन्तु जैसे जैसे Corona बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इसके लक्षण भी बदलने लगे हैं।
ऊपर दिए गए लक्षणों के अलावा अब अगर आंखों में सूजन या आंखो का लाल होना, कान का लाल होना, पेट सही से साफ ना होना, उल्टी महसूस होना, मेंटली डिस्टर्बेंस, स्किन पर धब्बे, नाक बहना यह सब भी अब Corona के लक्षणों में शामिल हैं
पिछले लक्षण साफ थे जिससे Corona को आइडेंटिफाई करना भी आसान था अब जब लगातार मामले 1 लाख से भी ऊपर आ रहे हैं साथ साथ लक्षण भी जटिल हो गए हैं।
जो Corona से बचे हुए हैं उनको बहुत ज्यादा सजग रहने की जरूरत है और किसी भी तरह की लापरवाही से बचना है। क्यूंकि यह महामारी लगने के बाद पछताने के सिवाय कुछ हासिल नहीं होता।
बेसिक गाइडलाइंस अगर फॉलो कर पा रहे हैं तो काफी हद बचाव संभव है।
सिम्पटम्स जो पहले थे वो भी हो सकते हैं और जो स्टडीज ने नए सिम्पटम्स शेयर किए उन पर चौकन्ना रहने में भलाई है।
Copyright: Him Express Media Network