जिला ऊना
माननीय न्यायालय में रिपोर्ट लिखते समय मोहम्मद शहनाज बेगम ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसके परिवार से गहने और कार आदि की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ दहेज का दबाव बनाते हुए उस से गंदी भाषा का प्रयोग करके बात कर रहे हैं।
दूसरी शादी करने की देते थे धमकी
शिकायत में लिखा गया है कि जब शहनाज बेगम ने इस बात को मायके में बताया तो परिवार वाले अपनी बात से पलट गए। इसी के साथ दहेज न देने पर परिवार वालों ने कहा कि हमारे धर्म में पांच शादियां करना आम बात है। इस प्रकार दूसरी शादी की धमकी देना शुरू कर दिया।
गगरेट थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन परिवार में लड़ाई झगड़े के मामले ग्राम पंचायत में पहले से उठते आ रहे हैं। लेकिन ग्राम पंचायत इसका हल पूरी तरह करने में असमर्थ रही। इस परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर के आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।