himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

चार सालों से टूटी कूहल से योल के किसानों की फसल हो रही है बर्बाद

धर्मशाला में रहने वाले रक्कड़, सिद्धबाड़ी, बाघनी, कनेड़ और योल के किसानों की भूमि पानी कमी से गुजर रही है। धर्मशाला में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी किसानों की जमीन बंजर होती जा रही हैं। सौकणी द कोट गांव में मनूनी खड्ड से टूटी कूहल से किसानों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

कई सालों से टूटी है यह कूहल 

पंचायत ने कई बार इस नुमाइंदों को सरकार के सामने रखा, लेकिन अभी तक इसको ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया गया है। यह कूहल पिछले चार सालों से इसी हालत में हैं। नगर निगम के चुनावों के समय भी कई नेताओं ने इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। अब के समय में यह भी केवल आश्वासन बनता हुआ नजर आ रहा है। चुनाव के बाद वादे करने वाले नेता तो ईद का चांद हो गए हैं। 

छह गांव है इस कूहल पर निर्भर

स्थानीय विधायक के समक्ष भी पंचायत टूटी कूहल की मांग रखने जा रही है। मौजूदा समय में सैंकड़ो एकड़ की फसल इस टूटी कूहल पर निर्भर है। जिसमें पूरे छह गांव आते हैं। आज के समय इन गांवों के लोग मात्र बारिश के पानी पर ही निर्भर है।

Related posts

कर्ज ले लेंगे क्योंकि कर्ज के लिए तो पिछली सरकार को जिम्मदार ठहराना है हिमाचल को तारना थोड़े ही है इसे तो डुबोते रहना है।

himexpress

नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2022 में कविता ने देश भर में 624वां रैंक किया हासिल

Sandeep Shandil

केवल सिंह पठानिया का फिर बढ़ा कद, मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

himexpress

Leave a Comment