himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ऊना हत्याकांड का खुलासा, विकास दुबे के फोन जांच से पता चलेगा पूरा मामला

Una Crime

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हुए 22 वर्षीय छात्रा के हत्याकांड के मामले में कई खुलासे हुए हैं। गौरतलब है कि उपमंडल गगरेट में जाडला कोइडी गांव के आश्रम पुजारी ने बीते दिनों एक 22 वर्षीय युवती की रोड मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद युवती के शव को मंदिर के पीछे जमीन गाड़ दिया था। 

जांच ने दिया केस को नया मोड

3 अप्रैल को हुए इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई राॅड पर लगे खून को जांच के लिए भेजा गया। युवती और आरोपी कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की गई। जिससे पता चला कि 3 अप्रैल को रात 12 बजकर 14 मिनट पर इन दोनों की कॉल पर बात हुई है। 

उसके बाद 12 बजकर 16 मिनट पर यू पी के रहने वाले इस पुजारी ने युवती के सिर पर दो बार लोहे की रॉड से वार किया।  फॉरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि युवती के गले और सिर पर छह बार रोड से प्रहार किया गया है। 

इस तरह की जुर्म को छुपाने की कोशिश

पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज का खंगाल कर और आरोपी को रिमांड में रखकर पूछताछ की है। जिससे पता चला कि युवती की आवाज को दबाने के लिए आरोपी ने जरनेटर को चालू कर दिया था। जिससे कि किसी को उसकी चीसने की आवाज का पता नहीं चला। हत्या के बाद शव को कमरे में छोड़कर ताला लगा दिया। आखिर में विकास दुबे ने शव को जमीन में गाड़ दिया।

अभी जांच है जारी

पुलिस सीसीटीवी की पुरानी फुटेज की जांच में लगी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का आना भी अभी बाकी है, जिससे कि पता चल जाएगा कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया है या नहीं। अभी हत्यारे के फोन को जांच के लिए भेज दिया गया हैं। जिसके परिणाम आने के बाद केस का पूरी तरह से पता चल जाएगा।

Related posts

कांगड़ा में ऑनलाइन योग प्रतियोगिता

Sandeep Shandil

कोरोना मामलों में दर्ज हुई कमी।

Sandeep Shandil

भारतीय विद्युत क्षेत्र के लिए एनएचपीसी द्वारा कार्यान्वित की जा रही एक महत्त्वकांक्षी परियोजना

Sandeep Shandil

Leave a Comment