himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

धर्मशाला से लगते नगरोटा बगवां से मिली अधजली लाश मामले में पुलिस की कार्यवाही।

थोड़े दिन पहले धर्मशाला से लगते योल से तोड़ा दूर पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत रिन गांव के जंगल में टैक्सी में चालक का अधजला शव मिला था उस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर कांगड़ा की एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिस रात यह वारदात हुई है उस शाम को मृतक पंकज चौधरी काफी देर तक उस महिला में घर रहा है। अब पुलिस उस महिला से पूछताछ करेगी । पुलिस को पता चला है कि मृतक टैक्सी चालक घटना वाले दिन इस महिला के साथ घूमता रहा है। फोन कॉल डिटेल से भी पता चला है कि दोनों की लंबे समय तक बात रही है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर अधजला शव रिन गांव के जंगल में कैसे पहुंचा। अभी बहुत से सवाल ऐसे है जो पुलिस को अभी नहीं मिले और उन्हे खोजने में जुटी है।

Advertisement

 

टीका बणी योल निवासी 27 वर्षीय पंकज चौधरी का पिछले सप्ताह अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। और इलाके में डर का माहोल बन गया था आखिर ये अधजली लाश कहा से कैसे आई और क्या ये हत्या है या आत्महत्या तब पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि शक के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Related posts

प्रदेश की आर्थिकी मजबूत के लिए हिमाचल इलैक्ट्रो-होम्योपैथिक चिकित्सक संघ धर्मशाला ने विस् अध्यक्ष विपन परमार से क्या लगाई गुहार, पढ़े इस खास रिपोर्ट में

Sandeep Shandil

एचपी एसएससी ने निकली 1,647 पदों पर भर्तियां

Sandeep Shandil

किन्नौर के रूपी पंचायत के मझगांव में एक 02 मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट

Sandeep Shandil

Leave a Comment