नगर निगम चुनाव: तीन नगर निगमों सोलन मंडी और पालमपुर में मेयर एससी वर्ग का होगा। सिर्फ धर्मशाला नगर निगम में सामान्य वर्ग से मेयर बनेगा। शहरी विकास विभाग की ओर से इसका रोस्टर जारी कर दिया गया है। इसके तहत अढ़ाई वर्ष के लिए सोलन, मंडी और पालमपुर में एससी वर्ग और धर्मशाला नगर निगम में सामान्य वर्ग से मेयर बनाया जाएगा। इस बीच प्रदेश के चार नगर निगम, 6 नगर पंचायतों और 136 पंचायतों में वीरवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता को हटा दिया गया है। चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया पूरा होते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचित हुए प्रधान, सदस्य और पार्षदों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके बाद इन्हें संबंधित विभागों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने के बाद अब इन क्षेत्रों में भी सरकार नई घोषणाएं, उद्घाटन, शिलान्यास, कर्मचारियों के तबादले कर पाएगी।
previous post