PM मोदी ने देश में COVID19 की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘देश में इस बार कोविड संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है। हम सब के लिए यह चिंता का विषय है। लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं।’
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फ़र्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है हमारे पास पहले के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए अच्छे संसाधन है। अब हमारे पास वैक्सीन भी है। अब हमारा बल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए। नाइट कर्फ्यू की जगह कोरोना कर्फ्यू का शब्द इस्तेमाल करे, इससे सजगता बनी रहती है: ये बाते प्रधानमंत्री मोदी ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वर्चुअल बैठक में कही साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति भयानक है और इससे निपटके के लिए अब हमारे पास अनुभव है और निश्चित ही हम कोरॉना को दूसरी बेब का सामना भी कर लेंगे लेकिन उसके लिए लोगो का सावधान रहना जरूरी है।