हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने में ही नहीं आ रहे है। बीते मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर और अधिकारियों के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई है। सरकार के उपायुक्तों और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा है कि सैंपल ले प्रक्रिया को तेज करना होगा। इसी के साथ एक दिन 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य से कर्मचारियों को काम करना होगा।
पिछले 15 दिनों में बुजुर्ग और युवाओं के साथ साथ बच्चों के भी काफी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। भारत में पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों में कोरोना बुरी तरह से फैल चुका है। इसे हिमाचल में बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन जल्द ही बिना कोरोना रिपोर्ट के किसी को भी प्रवेश न देने को लेकर आदेश दे सकता है। इस पर चर्चा हो रही है।
वीरवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी कैबिनेट की बैठक में कोरोना जुड़े आंकड़ों के साथ प्रस्तुति देंगे।