हिमाचल में तीन दिनों से येलो अलर्ट जारी है। जिला लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों काफी बर्फबारी हुई है, जिससे मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों का आना जाना मुश्किल हो गया है। दारचा तक ही वाहन पहुंच पा रहे है। मार्ग पर बंद हुई आवाजाही के चलते लेह की ओर जा रहे 40 ट्रक और 15 छोटी गाड़ियां जिस्पा, गेमर और दारचा में फंस गई हैं। जिससे 250 प्रवासी मजदूर भी इन गांवों में फंस चुके हैं।
Advertisement
ग्रामीणों ने इन मजदूरों के लिए लोक ज्योति बिहार गोंपा के हॉल में रुकने और भोजन का इंतजाम किया है। ताजा बर्फबारी के कारण इस समय वहां का तापमान माइनस में है। इस ठंडे मौसम मजदूरों ने एक रात वाहनों में रहकर ही गुजारी है। सभी इस समय मनाली-लेह मार्ग के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।