हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनुसूची जारी की जा चुकी है। जिसमें आठ विषयों को परीक्षा में शामिल किया गया है। चयनित विषयों में जेबीटी, आर्ट्स, पंजाबी, नॉन-मेडिकल, टीजीटी, मेडिकल, एलटी और उर्दू शामिल है। जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को टीईटी (टेट) परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
Advertisement
24 मई से सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 13 जून होगी। 18 जून के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और 14 से 300 रुपये विलंब फीस देनी होगी। जनरल अभ्यर्थियों के लिए 800 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी, ओबीसी, एसटी और पीएचएच के अभ्यर्थियों को 500 रूयए फीस जमा करवानी होगी।