हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा के धर्मशाला में 2016 से 2020 तक दो अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द हो चुके हैं। बारिश के कारण 2020 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैचों को रद्द करना पड़ा था। लेकिन इस बार अक्टूबर या नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शुरूआती मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने की काफी संभावनाएं हैं।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैच को धर्मशाला में करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इन मैचों की अनुसूची आने में अभी समय है, लेकिन इन मैचों के वेन्यू में धर्मशाला का नाम आठ जगह शामिल किया गया है।
काफी समय से मैच न होने के कारण इस पर्यटन स्थल पर कारोबार में काफी कमी आई है। लेकिन इस साल यदि धर्मशाला में मैच होता है तो काफी मात्रा में सैलानी आएंगे। टूरिज्म को बढ़ावा मिलने के साथ धर्मशाला में सैलानियों का पड़ा सूखा खत्म हो जाएगा।