himexpress
Breaking News
Breaking Newsदिल्ली

दिल्ली सरकार को कोर्ट से लगी जोरदार फटकार

सिविक बॉडीज को वेतन ना देने के लिए कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है।
कोर्ट ने कहा है कि हर कर्मचारी का यह अधिकार है कि उसको मेहनत का मेहनताना मिले।
दिल्ली सरकार की दलील जिसमें यह कहा गया कि फंड की कमी के कारण वो सैलरी नहीं दे पा रही पर न्यायधीश विपिन सांघी और रेखा पाली ने सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि हम कोई आईवरी टॉवर पर नहीं रहे हैं जिनको की किसी चीज की जानकारी ना हो।


रोज हम देखते हैं कि हर अखबार के एक पूरे पन्ने पर दिल्ली सरकार के नेताओ के फोटो के साथ विज्ञापन छपे रहते उसके लिए सरकार को पैसा कहां से आ रहा है अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो।
साथ ही जजेस ने कहा कि विज्ञापन लगाने से कहीं ज्यादा अगर लोगों का वेतन समय पर देंगे तो सरकार की ज्यादा वाहवाही होगी।
अगर आप लगातार विज्ञापन दे सकते हैं और कर्मचारियों का पैसा नहीं दे सकते यह एक तरह का प्रोपगेंडा है और क्यों ना इसको क्रिमिनल की कैटेगरी में शामिल किया जाए।


कोर्ट ने कहा कि हर कर्मचारी को समय पर वेतन मिलना चाहिए ऐसे मामले कोर्ट पहुंचने ही नहीं चाहिए। यह मूल अधिकारों में शामिल है।
इसलिए हम ऐसा कोई भी ऑर्डर पास नहीं करेंगे जिससे संविधान में दिए गए लोगों के अधिकारों का हनन हो।

Related posts

कुल्लू में गुरुवार देर रात गाड़ी पर पत्थर गिरने से 03 व्यक्ति चोटिल, एक की हुई ,मौत

Sandeep Shandil

केंद्र सरकार ने डेंगू पर काबू पाने की कर ली है पूरी तैयारी।

Sandeep Shandil

सीनियर वर्ग जूडो के लिए ट्रायल 31 जुलाई को ऊना में पूरी जानकारी यंहा प्राप्त करें

Sandeep Shandil

Leave a Comment