ज़िला ऊना के नारी गांव में खड़ी फसल को आग लगने से लगभग 10 कनाल जमीन पर लगी गेंहू जलकर राख हो गई। इस आगजनी में मनोहर लाल , जगदेव सिंह , तरसेम कुमार , राजकुमार औरविजय सिंह की फसल जल गई। दरअसल आग जंगल की तरफ़ से आई और देखते ही देखते आग ने खेतों में खड़ी फसल को अपने लपेटे में ले लिया
गेंहू की फसल लगभग पक कर तैयार थी। स्थानीय लोगों ने और दमकल विभाग ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक फसल जलकर राख हो गई। गनीमत ये रही कि समय रहते आग को काबू में कर लिया गया वरना आग स्थानीय घरों की तरफ जाकर बड़ी तबाही कर सकती थी । राजस्व विभाग फसल के नुकसान का आंकलन कर रहा है । पिछले दो दिन से लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे है जिनमे लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा ।