himexpress
Breaking News
Breaking Newsकांगड़ाहिमाचल

शाहपुर के चडी गांव के पास गज में मिली अज्ञात लाश, आस पास के इलाके में सनसनी।

शाहपुर विधान सभा के गांव चडी में एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। शाहपुर थाना क्षेत्र में आते चडी के गज खड्ड में एक अज्ञात लाश मिली है बताया जा वहा है कि लाश करीब 35 से 40 साल के उम्र के व्यक्ति की है और लाश पूरी तरह से गल सड़ चुकी है जिससे लाश की पहचान कर पाना काफी मुश्किल है बताया जा रहा है की लाश करीब 1 माह से ज्यादा पुरानी है जिससे वो बुरी तरह से गल सड़ चुकी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए कांगड़ा के मेडिकल कॉलेज टांडा में भेज दिया है और पुलिस ने आगे की कार्यवायी शुरू कर दी है और लाश की पहचान करना आरंभ कर दी है। अभी तक ये मालूम नही हो पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई किसी ने उसको मार पर वह फैंका या कोई और वजह रही ये सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा क्योंकि लाश की हालत काफी खराब हो चुकी है जिससे कुछ भी कह पाना अभी मुस्किल है लेकिन लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फेल गई है पुलिस ने बताया कि लाश करीब एक से डेढ़ महीने तक पानी में ही थी और पुलिस आगे की तफ्तीश कर रही है

Related posts

हर बार श्रद्धांजलि के नाम पर जनता वोट नहीं करेगी,उपचुनाव की हार ही जीत के द्वार तक पहुंचाएगी: जयराम ठाकुर

Sandeep Shandil

पंडोगा बैरियर पर आबकारी विभाग ने दस किलो चांदी बरामद की

Sandeep Shandil

नवंबर में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

Sandeep Shandil

Leave a Comment