कांगडा डमटाल में एक युवक से 8.51 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। डमटाल के तहत पुलिस चैकी ठाकुरद्वारा पुलिस ने एक युवक को चिट्टे साथ गिरफ्तार किया है। यह युवक मीलवां नेशनल हाईवे से ठाकुरद्वारा रोड की ओर जा रहा था। लेकिन पुलिस नाके को देखकर भागने लगा।
पुलिस ने भागते देख युवक को शक के आधार पर पकड़ा तो उसके पास 8.51 ग्राम पाया गया। आरोपी का नाम सुखदेव सिंह है और तहसील इंदौरा के गांव छन्नी बेल्ली का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाही को शुरू कर दिया है।