himexpress
Breaking News
हिमाचल

नगर निगम चुनावों में प्रत्याशियो ने सोशल मीडिया को भी बनाया प्रचार का हतियार

नगर निगम चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया को भी प्रचार का हथियार बनाया हुआ है। फेसबुक समेत सोशल मीडिया के अन्य विकल्पों का भी प्रत्याशी प्रचार के लिए लाभ उठा रहे हैं, ताकि हरेक मतदाता तक पहुंचा जा सके। वहीं अब छह दिन शेष रहने के चलते प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने भी प्रचार के लिए ताकत झोंक दी है।

Advertisement

 

नगर निगम के लिए 7 अप्रैल को मतदान होना है। नगर निगम धर्मशाला में जहां 80 प्रत्याशी 17 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं नगर निगम पालमपुर से 64 उम्मीदवार हैं। दोनों ही नगर निगमों की 32 सीटों से कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

हालांकि कांग्रेस-भाजपा को छोड़ दिया जाए, तो कुछ सीटों पर आप ने भी प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं जबकि आजाद उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है।

 

सात अप्रैल को होने वाले चुनाव में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 4 बजे के बाद कोरोना संक्रमित भी मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। जिसके लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों की ओर से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धर्मशाला की 17 सीटों के 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 39,231 जबकि पालमपुर की 15 सीटों के लिए 64 उम्मीदवारों के लिए 33333 मतदाता वोट डालेंगे। दोनों नगर निगमों की 32 सीटों में 144 प्रत्याशियों के लिए 72,564 मतदाता मतदान के लिए चुनाव में भाग लेंगे।

Related posts

कैप्टन निर्मल सिंह भंडारल को हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक विभाग एचपीसीसी ने शाहपुर ब्लॉक् कांग्रेस एक्ससार्विस मैन लीग सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

Sandeep Shandil

हिमाचल के इस क्षेत्र में केसर की खेती की पूरे क्षेत्र में अलग ही पहचान, 30000 के बीज ने दिलवाए 12 लाख

Sandeep Shandil

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले

Sandeep Shandil

Leave a Comment