himexpress
Breaking News
हिमाचल

शहरी क्षेत्रों में 3 किमी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किमी दायरे में खुलेंगे राशन डिपो

हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ता राशन लेने के लिए दूर के डिपो में जाने से छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ताओं को यह सुविधा घर के नजदीक ही मिलेगी। सरकार शहरी क्षेत्रों में तीन और ग्रामीण क्षेत्रों में दो किलोमीटर के दायरे में सस्ते राशन के डिपो खोलने जा रही है। पहले पांच व इससे ज्यादा किलोमीटर में डिपो खोले जाते थे।

Advertisement

 

कैबिनेट की मंजूरी के बाद खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग पंचायतों व अन्य क्षेत्रों में मांग पर भी सरकार डिपो खोलेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए केरोसिन (मिट्टी के तेल) के डिपो नहीं खुलेंगे। वर्तमान में जिन डिपुओं में केरोसिन तेल मिल रहा है, उन्हीं डिपो में मिलता रहेगा।

Related posts

किन्नौर में नेशनल हाईवे पुल से टकराया ट्रक

Sandeep Shandil

वनों में आग की घटनाओं में हो रहा इजाफा, नौ दिनों में 310 जंगल राख

Shubham Sharma

आज होगा अनुबंध कर्मचारियों से संबंधित अहम फैसला।

Sandeep Shandil

Leave a Comment