हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस बार नौवीं और 11वीं कक्षाओं के हजारों विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। विभाग ने बताया है कि परीक्षा में शामिल न होने वाले छात्रों की दो महीने बाद दोबारा परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में भी हिस्सा न लेने पर विद्यार्थियों को फेल कर दिया जाएगा। इस बार नौवीं और 11वीं के किसी भी विद्यार्थी को बिना परीक्षा दिए प्रमोट नहीं किया जाएगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया है कि प्रत्येक स्कूल इन कक्षाओं की परीक्षाओं को कुछ समय बाद करवाएगा। इस बार की परीक्षा में शामिल न हो पाए विद्यार्थियों के लिए प्रमोट होने का यह दूसरा मौका होगा।
10वीं 12वीं की परीक्षाएं
वहीं दूसरी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं अप्रैल और मई के महीने में ली जाएंगी। शिक्षा निदेशालय और स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित तैयारियों में लगा हुआ है।