हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के अंतर्गत नगरोटा सूरियां में नाबालिग द्वारा की गई हत्या का मामला सामने आया है। वनतुंगली पंचायत में क्रिकेट खेलते समय एक नाबालिग ने अपने दोस्त की बल्ले से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता बलवीर सिंह ने ई मेल की सहायता से पुलिस में यह मामला दर्ज करवाया था। मृतक मोहित की उम्र 15 साल है।
डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि इन दोनों नाबालिग दोस्तों में खेलते समय झगड़ा हो गया था। जिसके बाद तनुज ने बल्ले से मोहित के सिर पर मार दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने स्थिती को गंभीर देखकर बच्चे को टांडा मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां डाॅक्टरों ने बच्चे की नाजुक हालत के चलते पीजीआई रैफर कर दिया। बुधवार को पीजीआई में नाबालिग की मौत हो गई। वीरवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया जा चुका है।
एक नज़र इधर भी डालें :- लिफ्ट न देने पर निहंग ने किया जानलेवा हमला, दो युवक घायल, एक की कटी अंगुलियां
मृतक का परिवार कहीं न कहीं प्रशासन को भी इसका जिम्मेदार ठहरा रहा है। मोहित की बुआ ने आरोप लगाए है कि नगरोटा सूरियां के पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की और एम्बुलेंस समय पर नहीं आई। डीएसपी सिद्धार्थ ने बताया मामले की जांच चल रही है। जल्द ही सच का पता चल जाएगा। आरोपी पर आईपीसी धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्यवाही चल रही है।