हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में लिफ्ट मांगने के बहाने से एक निहंग ने दो स्थानीय लोगों पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में दोनों युवक घायल हुए हैं। बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के गांव मंडयाली के पास यह घटना हुई है। जिसमें एक युवक अंगुलियां कट गई और दूसरे की बाजू पर कट लगा है।
बताया जा रहा स्कूटी पर सवार इन युवकों से इस निहंग ने लिफ्ट मांगी थी। लेकिन स्कूटी पर पहले से दो सवार होने के कारण इन युवकों ने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी निहंग ने दोनों युवकों पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद यह निहंग जंगल की ओर भाग गया। घायलों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में श्री नयना देवी जी के मंडयाली के पास के जंगलों से पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से इस निहंग को अपनी हिरासत में लिया।
एक नज़र इधर भी डालें :- ऊना में आईटीबीपी जवान की मौत, जमीनी विवाद पर चलाई गोली
पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बिलासपुर के एसपी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। इस आरोपी के विरुद्ध कोट पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 307 यानी अटेम्प्ट टू मर्डर के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।
1 comment
[…] […]