शिमला में हुए सड़क हादसे में तीन युवक अपनी जान गवां चुके हैं। कुमारसैन क्षेत्र में यह घटना हुई है। घटना के दौरान टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मौके पर ही युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर सीएच 01 बीवी 7879 है।
मृतकों की पहचान
इस दुर्घटना में मृत युवकों की पहचान हिमांशु पुत्र देवराज गांव कन्ना भरेड़ी कुमारसैन, आदित्य वर्मा गांव निरमंड और देवराज गांव बायाल जिला कुल्लू के रूप में की गई है। हिमांशु की उम्र 17, आदित्य की 22 और देवराज की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।