प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता में साफ कहा है कि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन सरकार इस पर सख्ती से कदम उठा रही है। सरकार ने चार अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद किए हैं। इसका दो-तीन दिन में रिव्यू करेंगे। पालमपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि होटलों, निजी व सरकारी संस्थानों में एसओपी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में सत्ता में आने पर पालमपुर, मंडी व सोलन तीन नगर निगम बनाएं। तीनों नगर निगमों के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बने नए नगर निगमों में मर्ज किए गए क्षेत्रों में पांच साल तक कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा।
कहा कि नगर निगमों में मर्ज किए गए इलाकों के पांच साल तक टैक्स माफ किए जाएंगे। इस मौके पर परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, विनय शर्मा, हिमांशु मिश्रा, मंडल अध्यक्ष उपमन्यु, पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री मौजूद रहे।