सोलन जिले के परवाणू नगर परिषद की डंपिंग साइट में पड़ा कूड़ा आग लगने की वजह से जलकर राख हो गया। इस कूड़े के जलने पर नगर परिषद को पूरे एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह के 11 बजे डंपिंग साइट पास रेलवे लाइन के सूखे बांस और झाडियों में पहले आग दिखाई दी थी।
इसके बाद तेज हवा के चलते यह आग डंपिंग साइट के कुड़े तक पहुंच गई। अग्निशामक ने समय पर पहुंच कर आग को काबू में लाया।