हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले में नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए एक सप्ताह का वक्त बचा है. ऐसे में अब भाजपा ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के अलावा, अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मशाला दौरे पर आएंगे.
दरअसल, तीन अप्रैल की सुबह अनुराग ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंच रहे हैं. यह दौरा सुबह धर्मशाला (Dharamshala) से शुरू होगा और पालमपुर में दोपहर बाद खत्म भी जायेगा. इस दौरान अनुराग रोड शो भी कर कते हैं. हालांकि, पहले अनुराग का दौरा सिर्फ धर्मशाला तक ही सीमित था, लेकिन जब इसकी भनक पालमपुर तक पहुंची तो वहां से भी ठाकुर को बुलाने की मांग जोरों पर हो गई. फिर यह तय हुआ कि ठाकुर को पालमपुर में भी पहुंचाया जाए.
अब एक दिन में इन दोनों नगर निगमों में अनुराग जनता से मिलने जाएंगे.
क्यों आएंगे अनुराग
धर्मशाला नगर निगम पर इससे पहले कांग्रेस का कब्जा रहा है. यहां पर मौजूदा समय में कांग्रेस समर्थित मेयर हैं. वहीं, पालमपुर में संगठन के एक नेता विशेष की कार्यशैली की वजह से बगावत का बीज पड़ा है. धर्मशाला में सरकारी स्तर पर तालमेल न बैठने को वजह से घालमेल हुआ पड़ा हुआ है. भाजपा से बागियों का कुनबा शुरुआती दौर से ही तीखे तेवर बनाए हुए है. सात अप्रैल को होगा चुनाव
हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन में सात अप्रैल को नगर निगम के चुनाव होंगे. इस दौरान सूबे के तीन ब्लॉक टूटू, चौपाल और धर्मपुर में भी पंचायत प्रधान के लिए वोटिंग होगी. इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित होगा.