himexpress
Breaking News
ऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

मौसम विभाग के अनुसार चार अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार चार अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आठ अप्रैल तक सक्रिय रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा।

तीन दिन से खिल रही तेज धूप के कारण सोलन में 14 साल के बाद 30 मार्च सबसे गर्म दिन रहा। यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

इससे पहले इस माह सोलन में सबसे अधिक तापमान 31 मार्च, 2007 को 31.7 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पूर्व वर्ष 2017 में यहां तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया था। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

कहां कितना रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस)

स्थान, न्यूनतम, अधिकतम

शिमला, 13.4, 24.4

सुंदरनगर, 14.1, 32.8

भुंतर, 10.9, 29.2

कल्पा, 2.0, 17.2

धर्मशाला, 11.2, 25.2

ऊना, 17.2, 36.0

नाहन, 19.3, 32.1

केलंग, 0.1, 7.0

सोलन, 14.2, 33.0

Related posts

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अब सुधरेगी हिमाचल को सड़के, तीन हजार करोड़ रुपए का आया बजट।

Sandeep Shandil

अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त और पुलिस कर्मियों के बीच बैठक के दिए गए आदेश के बावजूद सोमवार को बैठक नहीं हुई 

Sandeep Shandil

कांगड़ा जिले के एक युवक विकास की किस्मत चमकी, ऑनलाइन क्रिकेट लीग में लगा एक करोड़ का जैकपॉट

Sandeep Shandil

Leave a Comment