himexpress
Breaking News
Breaking Newsआर्थिकहिमाचल

हजारों कर्मचारियों की नौकरी पक्की, हिमाचल सरकार ने जारी किए आदेश।

हिमाचल सरकार ने विभिन्न विभागों में तैनात हजारों अनुबंध कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगियों व कंटिंजेंट पेड वर्करों की सेवाओं को नियमित कर दिया है। तीन साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारी नियमित किए गए हैं, वहीं पांच साल की सेवाएं पूरी करने वाले दैनिक भोगियों व कंटिंजेंट पेड वर्करों को भी नियमित कर दिया गया है। इसके आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिए हैं। 31 मार्च व 30 सितंबर तक अपने सेवाकाल की अवधि को पूरा करने वाले हजारों कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा, मगर खाली पदों के समकक्ष ही ये लोग नियमित हो सकेंगे। कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 31 मार्च, 2021 को तीन साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले कर्मचारी नियमित होंगे। सरकार साल में दो बार कर्मचारियों को नियमित करती है और इसी आदेश में वे कर्मचारी, जिनका अनुबंध काल सितंबर महीने में तीन साल पूरा होगा, वे भी उसी समय से नियमित हो जाएंगे।

इसके लिए सरकार अलग से आदेश जारी नहीं करेगी। ऐसे हजारों कर्मचारी यहां विभिन्न विभागों में सेवारत हैं। इनको भी खाली पदों के अधीन ही नियमित किया जा सकेगा। उधर, दैनिक भोगियों की नियमितीकरण के लिए पांच साल का सेवाकाल रखा गया है, जो पूरा होते ही नियमित हो जाएंगे। इनको भी 31 मार्च व 30 सितंबर को चरणबद्ध ढंग से नियमित किया जाएगा, जिनमें कंटीनजेंट पेड वर्कर भी शामिल होंगे। दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए अपने सेवाकाल में 240 दिनों का नियमित सेवाकाल जरूरी रखा गया है, जिसमें जनजातीय क्षेत्रों के लिए छूट रखी गई है। जनजातीय जिला किन्नौर, स्पीति सब डिवीजन तथा भरमौर एरिया में लगे कर्मचारियों को अपने सेवाकाल में 180 दिनों की रेगुलर सेवाएं होनी जरूरी हैं। वहीं, लाहुल व पांगी में लगे कर्मचारियों के लिए 160 दिन का नियमित सेवाकाल होना जरूरी रखा गया है। कार्मिक विभाग ने पूरी निर्देशावली के साथ सभी विभागाध्यक्षों को इसके अनुरूप आदेश जारी करने को कहा है, जिसमें खाली पद देखे जाने जरूरी हैं। कार्मिक विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी ओपी भंडारी की ओर से यह आदेश जारी हुए हैं।

Related posts

सरकार को चेतावनी और डीसी  के साथ हुई बैठक के बाद प्रधान-उपप्रधान संगठन ने वापस लिये इस्तीफे ।

Sandeep Shandil

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन से मुलाकात के दौरान कहा कई वैश्विक चुनौतियों को हल कर सकते हैं भारत- अमेरिका।

Sandeep Shandil

मिलिए उस लड़की से जिसकी हाथ की कला देख PM मोदी को भी रोकना पड़ गया अपना काफिला

Sandeep Shandil

Leave a Comment