मंडी में आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव के प्रचार के समय मुफ्त सेवाएं देने का प्रस्ताव जनता के समक्ष रख दिया है। आप के प्रत्याशियों ने वादा किया है कि मंडी में चुनाव जीतने के बाद वह हाउस टैक्स को हटा देंगे। नगर निगम चुनाव के सह प्रभारी राकेश और संगठन विस्तार कमेटी के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि पार्टी और प्रत्याशियों की छवि जनता में काफी अच्छी है। पार्टी ने 29 सूत्रीय घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है और कहा गया कि पार्टी कम से कम सात वार्डों में जीत हासिल करेगी।
वहीं टैक्स मुक्त के अलावा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेंशन, नागरिक हेल्पलाइन नंबर, सीवरेज की उचित व्यवस्था, बीमा और बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान करने का वादा पार्टी द्वारा किया गया है। वहीं सप्ताह में दो बार गांव में समस्या के समाधान और जनता की परेशानियों को जानने के लिए बैठक की जाएगी।