himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया

नगर निगम चुनावाें में मतदाताअाें काे अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में ट्राॅमा सेंटर बनाने सहित निगम में मर्ज पंचायताें का विकास से जाेड़ने की घाेषणाएं की गईं हैं।

Advertisement

मंगलवार काे निजी हाेटल में भाजपा पदाधिकारियाें के साथ घाेषणा पत्र जारी करते हुए उद्याेग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा पालमपुर में जनता के मनमाफिक विकास करवाने में सक्षम है तथा कांग्रेस की अनदेखी के चलते विकास में पिछड़े ग्रामीण क्षेत्राें में विकास की गंगा बहेगी। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कवंर, वूल

फेडरेशन चेयरमैन त्रिलोक कपूर, पूर्व मंत्री रविंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार सहित भाजपा नेताअाें की उपस्थिति में पत्रकार वार्ता में विक्रम ठाकुर ने कहा कि वीर भूमि, पर्यटन, चाय बागान सहित साैंदर्य से भरपूर पालमपुर काे कांग्रेस के कार्यकाल में कभी उचित स्थान नहीं मिला। अाजादी के बाद भी 672 वर्गमीटर में सिमटी नगर परिषद काे नगर निगम नहीं बनने दिया वहीं निकटवर्ती इलाकाें काे शहरीकरण से वंचित रखा गया। लेकिन भाजपा ने पालमपुर वासियाें काे उचित सम्मान देते हुए 20 जनवरी 2020 काे, ना सिर्फ नगर निगम का दर्जा दिया, वहीं 3500 की जगह 40385 जनसंख्या काे शहरीकरण की सुविधा का प्रावधान किया है। साथ ही सुनियोजित विकास के लिए 6 माह के भीतर मास्टर प्लान बनाकर बिजली-पानी की कनेक्शन प्रक्रिया काे सरल बनाते हुए नगर नियोजन विभाग (टीसीपी) से भी

मुक्ति दिलाई जाएगी।

निगम में शामिल इलाकाें में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, वन संरक्षण, सुंदरीकरण व पर्यटन विकास, पेयजल आपूर्ति, यातायात सुविधा, शिक्षा, पशुपालन संबंधी, युवा एवं महिला विकास, गृह निर्माण, विद्युत आपूर्ति एवं स्ट्रीट लाइट उपलब्ध करवाने के साथ प्रशासनिक सुधार व गरीबी उन्मूलन के लिए रोजगार संबंधी उपाय किए जाएंगे। विक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा क्षेत्र की जनता काे पारदर्शी व भ्रष्टाचारमुक्त नगर निगम समर्पित करेगी, वहीं वित्तीय प्रबंधन एवं युक्ति संगत संसाधनाें के अलावा ग्रामीण इलाकाें में तीन वर्ष टैक्स माफी देकर शून्य वित्तीय बाेझ काे वर्तमान सरकार के पुनर्गठन उपरांत 5 सालों तक बढ़ाया जाएगा।

परिवहन सुविधा के लिए शटल बसाें का प्रावधान कर हर वार्ड में बस स्टॉप व रेन शेल्टर की स्थापना हाेगी। हर बार्ड काे अंधेरे से मुक्ति दिलाने में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व चौराहाें में हाई मास्ट लाइटें स्थापित होंगी, बिजली तारों काे भूमिगत किया जाएगा। ताकि तूफान आने पर निगम का क्षेत्र रोशन रहे। इसके अलावा भी उद्याेग मंत्री एवं निगम चुनावाें में भाजपा प्रभारी विक्रम ठाकुर ने क्षेत्र वासियाें की सुविधा में जनता की अावाज अनुसार

विकास काे घाेषणा पत्र में शामिल करने की बात कही।

हालांकि चुनावी घाेषणा पत्र में अधिकतर घाेषणाएं विधानसभा चुनावाें व इसके बाद पंचायती राज चुनावाें में शामिल रहीं हैं वहीं कुछ घाेषणाअाें काे पूर्व विधायक प्रवीण कुमार की लगातार रहीं मांगाें से लिया गया है। भाजपा घाेषणा पत्र में साैरभ वन विहार, विवेकानंद अस्पताल, कृषि विश्वविद्यालय अादि काे शामिल किए जाना जनता की समझ से परे लग रहा है। उन्हाेंने नगर निगम के सभी 15 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को विजय

बनाने की अपील भी की।

Related posts

छोटा भंगाल में मुख्यमंत्री दौरे को लेकर विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने किया बैठक का आयोजन

Sandeep Shandil

पंचायत टास्क फोर्स की मदद से दूसरी डोज़ लगवाने के लिए लाभार्थी को किया जाएगा प्रेरितः डीसी  नवंबर अंत तक कोविड की दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर डीसी ने की बैठक की अध्यक्षता

Sandeep Shandil

चौथे और अंतिम मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

himexpress

Leave a Comment