जिला कांगड़ा के पुलिस थाना गगल के अंतर्गत गांव बनोई में एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। युवक की पहचान रवि कुमार पुत्र दीप कुमार गांव कथोन जमूह तहसील जयासिंहपुर के रूप में की गई है।
यह 22 वर्षीय युवक बनोई में एक परिवार के पास किराये के मकान में रहता था। पुलिस आत्महत्या के कारण को जानने के प्रयासों में लगी हुई है। लेकिन अभी आत्महत्या की वजह पता नहीं लगी है।